
The Kerala Story Movie Box Office: द केरल स्टोरी के कलेक्शन में गुरुवार को भी ग्रोथ देखी गई। कलेक्शन के बढ़ते ग्राफ और ट्रेंड को देखते हुए ट्रेड ऐनालिस्ट का अंदाजा है कि मूवी 250 करोड़ तक पहुंच सकता है।
The Kerala Story Movie
द केरल स्टोरी की कमाई का आंकड़ा ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी हैरान कर रहा है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने स्पीड बना रखी है। गुरुवार को मूवी का कलेक्शन 12.50 करोड़ पहुंच गया। फिल्म ने एक हफ्ते में 81.36 रुपये कमा लिए हैं। द केरल स्टोरी पर अभी पश्चिम बंगाल और तमिलन ऐप पर पढ़ें लगा है इसके बाद कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड्स बनाती दिख रही है।
Box Office Collection: अप्रैल 2023 में रिलीज हुई 10 फिल्मों में कौन हिट कौन फ्लॉप, 4 फिल्में साबित हुई Disaster
उम्मीद से अच्छी कमाई
सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी चर्चित फिल्म द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश कर रही है। फिल्म का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा जिससे ट्रेड एक्सपर्ट्स भी हैरान हैं। हालांकि रिलीज के वक्त उम्मीद की जा रही थी कि मूवी अच्छी कमाई करेगी। फिल्म ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आ ने ट्वीट किया है कि मूवी आराम से 200 से 250 करोड़ के आसपास पहुंच सकती है।
गुरुवार को भी दिखी ग्रोथ तरण ने ट्वीट किया, द केरल स्टोरी में शानदार साबित हुई… दिनों के हिसाब से बिजनस आंखें खोलने वाला है… शुक्रवार 8.03 करोड़, शनिवार 11.22 करोड़, रविवार 16.40 करोड़, सोमवार 10.07 करोड़, मंगलवार 11.14 करोड़, बुधवार 12 करोड़, गुरुवार 12.50 करोड़. कुल : 81.36 करोड़ रुपये। छू सकती है 250 करोड़ का आंकड़ा तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा है, द केरल स्टोरी अपने दूसरे वीकेंड में जरूर इससे ज्यादा कलेक्शन करेगी। साथ ही फिल्म को आराम से 200 करोड़ रुपये पार कर लेना चाहिए, जैसे ट्रेंड्स दिख रहे हैं उस हिसाब से पूरी संभावना है कि यह 250 करोड़ रुपये तक भी पहुंच जाए। पहले वीक की ग्रोथ
सोमवार: 25.40%
मंगलवार: 10.63%
बुधवार: 7.72%
गुरुवार: 4.17%